दिल्ली की सर्दी या गर्मी नहीं, बारिश का बखान सुनिये देवांशु झा से
किसी जमाने में दिल्ली की सर्दी कुख्यात रही. यहां तक कि ठंडे मुल्कों के शहरों के मुकाबले भी दिल्ली का इस मामले में तो दबदबा बरसों कायम रहा. दिल्ली जिस तरह देश के तमाम हिस्से से पहुंचने वालों को खुले दिल से पल भर गंवाये बगैर अपना लेती रही, मौसम के मामले में भी बिलकुल वही रवैया अख्तियार किया.