15 जुलाई, 2020: देश दुनिया की महत्वपूर्ण बातें जो आपको जाननी ही चाहिये
लोक Mantra के LIVE Blog Updates में आपका स्वागत है – लेटेस्ट अपडेट के लिए ये पेज बार बार विजिट करते रहें. धन्यवाद!

लोक Mantra LIVE Blog: 15 July, 2020
+ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा इल्जाम लगाया है – ‘हमारे यहां डिप्टी सीएम खुद हॉर्स ट्रेडिंग का हिस्सा रहे.”
+ “अच्छी इंग्लिश बोलना, अच्छी बाइट देना, सुंदर दिखना ही सबकुछ नहीं होता… आपके दिल में देश के लिए क्या है, आपकी विचारधारा क्या है ये मायने रखता है.” – अशोक गहलोत सचिन पायलट के बारे में.
+ राजस्थान में सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा गया है. ये नोटिस पार्टी व्हिप के उल्लंघन को लेकर है.
+ राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया पूरे मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श भी कर रहे हैं.
+ राजस्थान कांग्रेस में झगड़े को देखते हुए बीजेपी ने अपनी मीटिंग टाल दी है. ऐसा लगता है बीजेपी ने ये फैसला सचिन पायलट के ये कहने के बाद लिया होगा कि वो बीजेपी नहीं ज्वाइन कर रहे हैे. प्रस्तावित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी हिस्सा लेने वाली थीं.
+ “मैं सौ बार कह चुका हूं कि भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं” – सचिन पायलट
+ सचिन पायलट आज प्रेस कॉन्फेंस नहीं करेंगे. इंडिया टुडे से बातचीत सचिन पायलट ने खुद ये बतायी है.
+ राजस्थान की उथल पुथल पर अभी तक बीजेपी वेट एंड वॉच टाइप रिएक्शन देती आयी है, लेकिन आज जयपुर में बीजेपी की एक मीटिंग बुलाये जाने की खबर है – और खास बात ये है कि इसमें धौलपुर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंच रही हैं.
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौर जैसे नेताओं ने मीटिंग कर अपने स्तर पर स्थिति की समीक्षा की थी.
+ सचिन पायलट को लेकर संभावना जतायी जा रही है कि आज वो दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. अब तक सचिन की तरफ से पूरे राजस्थान प्रकरण पर सिर्फ एक ट्वीट आया है – सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.
सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 14, 2020
+ संजय झा को प्रवक्ता पद से तो पहले ही हटाया जा चुका था. पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर ही अब उनको सस्पेंड कर दिया गया है.
संजय झा ने सचिन पायलट के सपोर्ट में कई ट्वीट कर दिये थे – लिहाजा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोराट के हस्ताक्षर वाला एक लेटर भी थमा दिया गया है.
First, Jyotiraditya Scindia.
Now, Sachin Pilot.Who next?
Watch this space!
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) July 14, 2020
Sanjay Jha has been suspended from Congress party with immediate effect “for anti-party activities and breach of discipline.” pic.twitter.com/ZLIkHvyn0A
— ANI (@ANI) July 14, 2020
हम चाहते हैं कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप अपनी राय जरूर रखें. हमारी कोशिश ऐसे ही मसलों को आपके सामने लाने की होती है – और ये भी कि हम उन पर दो-दो बात जरूर करें. मगर, ये भी जरूरी है कि मर्यादा के दायरे में रह कर. ताकि किसी को भी दुख न पहुंचे.
आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर करें, कमेंट करें, लाइक करें और अपने सुझाव भी दें. आपके सुझावों का इंतजार रहेगा. धन्यवाद!
- लोक Mantra के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही See First जरूर टैप / क्लिक करें.
- Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @lokmantra को जरूर फॉलो करें.
- Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @lokmantra चैनल ज्वाइन करें.
- अगर आपको लगता है कि लोक Mantra पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.