लाइव ब्लाग: देश दुनिया की महत्वपूर्ण बातें जो आपको जाननी ही चाहिये
लोक Mantra के LIVE Blog Updates में आपका स्वागत है – लेटेस्ट अपडेट के लिए ये पेज बार बार विजिट करते रहें. धन्यवाद!

17 जुलाई, 2020
+ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा है कि ऑडियो क्लिप में आवाज उनकी नहीं है. साथ में मजबूत दलील भी दी है – “मैं मारवाड़ की भाषा बोलता हूं, जबकि ऑडियो टेप में झुंझुनू का टच है.”
+ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वायरल ऑडियो टेप को फर्जी बताया है – और कहा है कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.
+ ऑडियो टेप को लेकर राजस्थान के SOG ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत दर्ज कर ली है.
+ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के स्टाकना पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री की मौजूदगी में सेना के T-90 टैंक और बीएमपी पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों ने अभ्यास किया है.
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh witnessing para dropping and scoping weapons at Stankna near Leh. pic.twitter.com/2vwvjotI7q
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) July 17, 2020
+ राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी तैयारियों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम 6.30 बजे बैठक बुलायी है. धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और अफसरों के अलावा बैठक में अयोध्या डीएम भी जुड़ेंगे.
+ वायरल ऑडियो में बातचीत के लिए दो विधायकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया गया है.
+ राजस्थान को लेकर बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.
+ सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में तत्परता बढ़ गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी सिलसिले में सचिन पायलट और पी. चिदंबरम के बीच लंबी बातचीत हुई है.
+ विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बागी विधायकों को जारी नोटिस के जवाब देने का समय दोपहर 1 बजे से बढ़ा कर अब शाम 5 बजे तक कर दिया है.
+ राजस्थान हाईकोट की डिवीजन बेंच सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों की याचिका पर सुनवाई आज करेगी – ये सुनवाई दिन में 1 बजे होने की संभावना है.
हम चाहते हैं कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर आप अपनी राय जरूर रखें. हमारी कोशिश ऐसे ही मसलों को आपके सामने लाने की होती है – और ये भी कि हम उन पर दो-दो बात जरूर करें. मगर, ये भी जरूरी है कि मर्यादा के दायरे में रह कर. ताकि किसी को भी दुख न पहुंचे.
आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे शेयर करें, कमेंट करें, लाइक करें और अपने सुझाव भी दें. आपके सुझावों का इंतजार रहेगा. धन्यवाद!
- लोक Mantra के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें – और हर पोस्ट अपनी टाइमलाइन पर पाने के लिए पेज को FOLLOW करने के साथ ही See First जरूर टैप / क्लिक करें.
- Twitter के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @lokmantra को जरूर फॉलो करें.
- Telegram के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @lokmantra चैनल ज्वाइन करें.
- अगर आपको लगता है कि लोक Mantra पर दी गई जानकारी आपके किसी रिश्तेदार, मित्र या परिचित के काम आ सकती है तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी / फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.