साप्ताहिक राशिफल (18 जून – 24 जून) – जानिए कैसा होगा ये हफ्ता
अपेक्षिक लाभ मिलने में देर हो सकती है लेकिन सप्ताह के अंत तक उसका भुगतान मिल जायेगा. नौकरी में अशान्ति दूर होगी. आप ईर्ष्या से घिरे हैं, लिहाजा दूसरों के साथ अपनी भावनायें न बांटें. खेल और अभिनय के क्षेत्र में विकास के लक्षण हैं.